यूपी के प्रयागराज, कानपुर, बनारस समेत 5 शहरों को जोड़ रही वंदे भारत ट्रेन

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वंदे भारत यूपी के प्रयागराज, कानपुर, बनारस समेत 5 शहरों को जोड़ रही हैं। आने वाले दिनों में कई और शहरों से इस ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। 

खबर के अनुसार अभी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन दिल्ली से वाराणसी के बीच होता हैं। यह एक्सप्रेस ट्रेन यूपी के तीन शहर प्रयागराज, कानपुर और बनारस को आपस में जोड़ती हैं। 8 घंटे के सफर के दौरान ये ट्रेन 4 स्टेशनों पर रुकती है। 

वहीं आज से नई दिल्ली और भोपाल के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। ये ट्रेन उत्तर प्रदेश के दो शहरों को आपस में जोड़ेगी। रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली-भोपाल वंदे भारत ट्रेन यूपी के आगरा और झांसी में रुकेगी।

बता दें की वंदे भारत ट्रेन देश की सबसे आधुनिक और तेज ट्रेन हैं। इस ट्रेन में कई तरह की आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया हैं। इसमें 180 डिग्री घूमने वाली सीटों की भी सुविधा उपलब्ध हैं। साथ ही जीपीएस आधारित ऑडियो-विजुअल, यात्री प्रणाली, ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई आदि की सुविधा मौजूद हैं।

0 comments:

Post a Comment