खबर के अनुसार गृह विभाग के संयुक्त सचिव अनिमेष पांडेय ने पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव को इस संदर्भ में पत्र जारी किया हैं। साथ ही साथ बिहार के सभी पंचायतों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें की गृह विभाग के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है की बिहार के सभी पंचायत कर्मियों को अब बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाना होगा, इसमें संविदा कर्मी भी शामिल होंगे। यानि की पंचायत स्तर पर काम करने वाले संविदा कर्मी की भी बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगेगी।
गृह विभाग ने कहा है की पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव पंचायत स्तरीय कर्मियों के बायोमेट्रिक अटेंडेंस दर्ज कराने के लिए उचित निर्देश दे, ताकि इस व्यवस्था को जल्द से जल्द शुरू किया जा सकें। जल्द ही बेल्ट्रॉन द्वारा मोबाइल ऐप भी बनाया जायेगा, जिससे पदाधिकारी और कर्मचारी जिओ लोकेशन के साथ बायोमेट्रिक अटेंडेंस दर्ज करा सकेंगे।
0 comments:
Post a Comment