बता दें की जब किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती, शनि की ढैय्या या महादशा चल रहा हो तो उस व्यक्ति को जीवन में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। साथ ही साथ इंसान के जीवन में हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती हैं।
ज्योतिष बताते हैं की घोड़े की नाल का छल्ला पहनने से शनि के प्रकोप और बुरी आत्माओं से बचा जा सकता है। इससे शनि की शुभ कृपा बनी रहती हैं। अगर इंसान के जीवन पर शनि की कृपा शुभ हो तो इंसान को हर कार्य में तरक्की मिलती हैं।
इस दिन पहने अंगूठी : बता दें की घोड़े की नाल का अंगूठी शनिवार के दिन सिद्ध करके पहने, इससे विशेष फल की प्राप्ति होगी।
इस अंगुली में पहने अंगूठी: घोड़े की नाल का छल्ला या कहें तो अंगूठी सीधे हाथ की बीच वाली उंगली में पहनना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार शनि का वास मध्यम अंगुली के नीचे होता है। इसलिए इस अंगुली में घोड़े की नाल का छ्ल्ला पहनने से जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहती हैं।

0 comments:
Post a Comment