IAS की तैयारी के लिए लखनऊ और प्रयागराज सबसे बेहतर

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसर बनने का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। यहां के युवा देश के अलग-अलग शहरों में जा कर आईएएस एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं। लेकिन IAS की तैयारी के लिए लखनऊ और प्रयागराज शहर सबसे बेहतर हैं।

आईएएस एग्जाम की तैयारी कराने वाले टीचर बताते हैं की अगर आप अंग्रेजी मीडियम से आईएएस की तैयारी करना चाहते हैं तो आपके लिए दिल्ली शहर सबसे अच्छा हैं। लेकिन हिंदी मीडियम के छात्रों के लिए लखनऊ और प्रयागराज अच्छा हैं।

बता दें की पिछले कुछ साल में लखनऊ और प्रयागराज ने बेहतर रिजल्ट दिए हैं। इन शहरों में कई ऐसे संस्थान मौजूद हैं जो आईएएस की तैयारी कराते हैं। वहीं दिल्ली के मुकबले यूपी के इन शहरों में रहना, खाना-पीना भी सस्ता हैं।

अगर आप 12वीं के बाद सीधे आईएएस की तैयारी करना चाहते है तो आपको स्नातक में ऐसे विषय का चयन करना चाहिए जो आपको इस परीक्षा में एडवांटेज प्रदान करें। इसलिए आप आईएएस की तैयारी से पहले इसके बारे में अपनी राय जरूर बना लें। 

प्रयागराज के बेस्ट कोचिंग : आर. सी. सिन्हा अकादमी, दृष्टि आईएएस, वर्धमान अकादमी, बदोरिया अकादमी, बिपिन अकादमी, दस्तक अकादमी, कॉस्मोस अकादमी,  निष्ठा अकादमी, धेय्य अकादमी आदि।

लखनऊ के बेस्ट कोचिंग : विक्रमशिला आईएएस अकादमी, सार्थक आईएएस अकादमी,  प्लूटस अकादमी, विजन आईएएस अकादमी, मंत्रा अकादमी, इतेन आईएएस अकादमी आदि।

0 comments:

Post a Comment