बिहार के पटना, पूर्णिया समेत 10 जिलों में हीट वेव का अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने बिहार के पटना, पूर्णिया समेत 10 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ लोगों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें।

खबर के अनुसार आज बिहार के पटना, पूर्णिया, भागलपुर, नालंदा, खगड़िया, अररिया, गया समेत कई जिलों में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी, लोगों को गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा। वहीं तापमान में दो से तीन डिग्री तक की वृद्धि हो सकती हैं। 

बता दें की राज्य के 20 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया हैं। अगले 24 घंटे के अंदर तापमान में और वृद्धि होने की संभावना हैं। राज्य के अधिकतर जिलों में भीषण गर्मी के साथ आज तेज लू चल सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान। 

धूप में बाहर निकलने से बचें। 

शरीर को पूरी तरह से ढक कर ही निकलें।

पानी खूब पीए, फलों का रस, नींबू-पानी का सेवन करें।

लू लगने पर कच्चे आम का पन्ना बनाकर पीए और अपना ख्याल रखें।

गर्मी में सूती कपड़े पहनें, घर से बाहर निकलते समय साथ में छाता लेना न भूले। 

0 comments:

Post a Comment