मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के पूर्णिया, भागलपुर, बांका, जमुई, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, कटिहार और खगड़िया में हीट वेव का अलर्ट हैं। इन जिलों में तापमान की बढ़ोत्तरी के साथ भीषण गर्मी पड़ेगी।
बता दें की बिहार में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही हैं। अगले 48 घंटे के अंदर गर्मी में और इजाफा देखने को मिलेगा। इसलिए मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ बिना बजह घर से निकलने से मना किया हैं।
दरअसल भीषण गर्मी के कारण राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिला अस्पतालों में लू, डायरिया, पेट में दर्द के मरीज अचानक से बढ़ गए हैं। वहीं बुखार और दस्त के मरीजों की संख्या में भी लगातार तेजी देखने को मिल रही हैं।
0 comments:
Post a Comment