खबर के अनुसार 26 जून 2023 तक अहमदाबाद से दरभंगा तक विकली समर स्पेशल ट्रेन (09421) चलाई जाएगी। ये ट्रेन हर सोमवार को अहमदाबाद से संचालित होगी। जबकि दरभंगा-अहमदाबाद विकली स्पेशल ट्रेन (09422) हर बुधवार को दरभंगा से खुलेगी।
ट्रेन का टाइमटेबल।
ट्रेन नंबर 09421: अहमदाबाद-दरभंगा वीकली समर स्पेशल ट्रेन हर सोमवार शाम चार बजकर 10 मिनट पर अहमदाबाद से खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए बुधवार को रात दो बजकर 15 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09422: दरभंगा-अहमदाबाद विकली समर स्पेशल ट्रेन हर बुधवार को सुबह छह बजे दरभंगा से निकलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन शाम छह बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
ट्रेन का स्टॉपेज : मेहसाना, पालनपुर, अबू रोड, फलना, मारवड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बंदीकुई जंक्शन, भरतपुर, अचनेरा जंक्शन, यमुना ब्रिज, टुंडला जंक्शन, इटावा, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, रक्सौल, नरकटियागंज और सीतमाढ़ी में रुकेगी।
0 comments:
Post a Comment