गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी से 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: अगर आप देश के सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी से 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई हैं। 

खबर के अनुसार इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के द्वारा  सोमनाथ, नागेश्वर, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के साथ गुजरात के श्री द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 

आपको बता दें की यह स्पेशल ट्रेन 11 जून को गोरखपुर से खुलेगी। वहीं बस्ती, अयोध्या के बाद इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव बाराबंकी में होगा। आप इन स्टेशनों से यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। टिकटों की बुकिंग की जा रही हैं।

ट्रेन का किराया : 

स्लीपर में एक, दो, तीन व्यक्तियों के लिए 18 हजार 466 रुपये प्रति यात्री। 

थर्ड एसी में एक, दो व तीन व्यक्तियों के एक साथ बैठने पर किराया 30 हजार 668 रुपये हैं। 

सेकेंड एसी में एक साथ ठहरने पर 40,603 रुपये का किराया देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट विजिट करें।

0 comments:

Post a Comment