कानपुर-आगरा समेत सभी 75 जिलों में आंधी-बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के कानपुर-आगरा समेत सभी 75 जिलों में आंधी-बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं। 

मौसम विभाग सोमवार को उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना जताई हैं। कुछ जिलों में तेज आंधी आ सकती हैं। तो वहीं कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। जबकि कुछ शहरों में दिन में लू चल सकती है। 

बता दें की पश्चिमी विक्षोभ में हवाओं के दबाव कम पड़ने की वजह से कुछ स्थान पर हल्की बारिश होगी। हरदोई, सीतापुर और लखीमपुर खीरी जैसे तराई क्षेत्रों में तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश के 75 शहरों में बादलों के आवाजाही का सिलसिला जारी रहेगा। इससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हो सकती हैं। वहीं प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी में थोड़ी राहत मिल सकती हैं। अनुमान है कि अभी तीन दिन मौसम में बदलाव होगा। 

0 comments:

Post a Comment