गांधीनगर, वडोदरा, सूरत, राजकोट के ये गांव स्मार्ट विलेज घोषित

न्यूज डेस्क: गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात सरकार ने राज्य के 16 जिलों में 35 गांवों का 11 पैमानों पर मूल्यांकन करते हुए इन्हें स्मार्ट विलेज गांव घोषित किया हैं। इन गांवों को सरकार के द्वारा विकसित किया जायेगा। 

खबर के अनुसार स्मार्ट विलेज प्रोत्साहक योजना के तहत इन गांवों को विकसित करने के लिए गुजरात सरकार के द्वारा प्रति ग्राम पंचायत पांच लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। साथ ही साथ इन गांवों को एक स्मार्ट गांव बनाया जायेगा।

बता दें की सरकारी प्लान के तहत गुजरात की हर तहसील में एक गांंव को स्मार्ट विलेज बनाया जायेगा। इससे ग्रामीण इलाकों के लोगों को काफी फायदा होगा। साथ ही साथ गांव के लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा।

गांधीनगर, वडोदरा, सूरत, राजकोट के ये गांव स्मार्ट विलेज घोषित?

वडोदरा जिले में पादरा तहसील का साधी गांव स्मार्ट विलेज घोषित।

गांधीनगर जिले में गांधीनगर तहसील का अडालज गांव, कलोल तहसील का रामनगर गांव स्मार्ट विलेज घोषित।

राजकोट में उपलेटा तहसील का कोलकी, पडधरी का मोवैया और धोराजी का जमनावड गांव स्मार्ट विलेज घोषित।

सूरत जिले की मांडवी तहसील का तडकेश्वर, महुवा तहसील का महुवा,चोर्यासी तहसील का जूनागाम (शिवरामपुर), बारडोली तहसील का सुराली,  पलसाणा का एना गोटिया और कामरेज का उमेळ गांव स्मार्ट विलेज घोषित।

0 comments:

Post a Comment