बक्सर : बिहार में जमीन का मालगुजारी ऑनलाइन जमा करें

बक्सर : बिहार में रहने वाले लोग अपने किसी भी जमीन का मालगुजारी ऑनलाइन के द्वारा जमा कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन की मालगुजारी जमा करने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दिया हैं। 

मालगुजारी क्या हैं : बता दें की मालगुजारी जमीन के लगान को कहा जाता हैं। जमीन के मालिक से सरकार हर साल वार्षिक रकम वसूल करती हैं उसे मालगुजारी या भू राजस्व कहते हैं। मालगुजारी जमा करने के बाद सरकार के द्वारा जमीन का रसीद दिया जाता हैं। 

बिहार में जमीन का मालगुजारी ऑनलाइन जमा करें?

1 .बिहार में जमीन का मालगुजारी जमा करने के लिए बिहार भूमि की वेबसाइट विजिट करें। 

2 .आधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जा कर भू-लगान पर क्लिक करें। 

3 .अब आपके सामने वेबसाइट https://www.bhulagan.bihar.gov.in// खुल जायेगा। इसमें ऑनलाइन भुकतान करें पर क्लिक करें। 

4 .अब आप अपने जिला का नाम सलेक्ट करें। इसके बाद अपने अंचल के नाम को सलेक्ट करें। फिर अपने मौजा को चुने और भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान को भरें। 

5 .इसके बाद आप ऑनलाइन के द्वारा जमीन की मालगुजारी यानि की लगान का भुकतान करें और जमीन की रसीद निकाल लें।

0 comments:

Post a Comment