अंबाला, लुधियाना के रास्ते चलेगी जयनगर-अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: गर्मी के इस मौसम में रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे जयनगर से अमृतसर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही हैं। ये ट्रेन अंबाला और लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी।

खबर के अनुसार जयनगर से अमृतसर के लिए 9 जून 2023 से 30 जून 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। जबकि अमृतसर-जयनगर समर स्पेशल ट्रेन 11 जून 2023 से 2 जुलाई 2023 के मध्य प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी। 

अंबाला, लुधियाना के रास्ते चलेगी जयनगर-अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 05267 : जयनगर-अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 19:00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन शनिवार को 01:25 बजे अमृतसर पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 05268 : अमृतसर-जयनगर समर स्पेशल ट्रेन 11 जून 2023 से 2 जुलाई 2023 के मध्य प्रत्येक रविवार को अमृतसर से 04:25 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सोमवार को 13:10 बजे जयनगर पहुंचेगी। 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर जंक्शन, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, अंबाला, लुधियाना और जालंधर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment