बस्ती, गोंडा के रास्ते चलेगी समस्तीपुर-अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे समस्तीपुर से अमृतसर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार समस्तीपुर-अमृतसर समर स्पेशल 6 जून से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को समस्तीपुर से संचालित की जाएगी। जबकि अमृतसर-समस्तीपुर समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 08 जून से 29 जून तक प्रत्येक गुरूवार को अमृतसर से संचालित होगी। 

बस्ती, गोंडा के रास्ते चलेगी समस्तीपुर-अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 05273 : समस्तीपुर-अमृतसर समर स्पेशल 6 जून से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को समस्तीपुर से 23.00 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए गुरूवार को 02.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी । 

ट्रेन नंबर 05274 : अमृतसर-समस्तीपुर समर स्पेशल ट्रेन 08 जून से 29 जून तक प्रत्येक गुरूवार को अमृतसर से 12.45 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 15.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी ।

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन जाते और आते समय मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर सिटी स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी।

0 comments:

Post a Comment