अहमदाबाद में बस से सफर करना होगा महंगा, जानें नया किराया

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद में एक जुलाई से बस का सफर महंगा होने वाला हैं। क्यों की अहमदाबाद महानगर पालिका ने शहर में चलने वाली बीआरटीएस और एएमटीएस बसों के किराए को बढ़ाने का फैसला किया हैं।

खबर के अनुसार अहमदाबाद महानगर पालिका के फैसले से अब बस के किरायों में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। इसका सीधा असर इंसान की जेब पर पड़ेगा और लोगों को बीआरटीएस और एएमटीएस बसों से यात्रा के लिए ज्यादा पैसे देंगे होंगे। 

अहमदाबाद में बस से सफर करना होगा महंगा, जानें नया किराया?

पांच से आठ किलोमीटर का किराया 15 रुपया देना होगा। 

आठ से 14 किलोमीटर की दूरी का किराया 20 रुपए होगा। 

14 से 20 किलोमीटर की दूरी का किराया 25 रूपये देना होगा। 

20 किलोमीटर से अधिक दूरी का किराया 30 रुपए देना होगा।

हर दिन की मनपसंद टिकट के लिए 35 रुपए के बदले 45 रुपए देने होंगे। 

महीने भर के पास के लिए 700 रुपए के बदले अब 1000 रुपए देने पड़ेंगे।

एएमटीएस बस में छात्रों का मासिक पास का किराया 400 रुपए कर दिया गया है। 

एएमटीएस बस में छात्राओं का मासिक पास 300 से बढ़ाकर 350 रुपए किया गया है।

तीन किलोमीटर से अधिक और पांच किलोमीटर से कम दूरी का किराया 10 रुपया होगा।

एएमटीएस और बीआरटीएस बसों में अब 20 किलोमीटर से अधिक दूरी के 30 रुपए देने होंगे। 

0 comments:

Post a Comment