खबर के अनुसार सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 जून 2023 तक चलाई जाएगी। जबकि दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून 2023 तक चलेगी। यह ट्रेन जबलपुर के रास्ते संचालित होगी। यात्रीगण रेलवे की वेबसाइट पर जा कर टिकट बुक कर सकते हैं।
जबलपुर के रास्ते चलेगी सिकंदराबाद-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन?
ट्रेन संख्या 07419 : सिकंदराबाद-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन 24 जून 2023 तक हर शनिवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 15.15 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 23.15 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 07420 : दानापुर-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन 26 जून 2023 तक हर सोमवार को दानापुर स्टेशन से 14.00 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 23.50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन दोनों दिशाओं में काजीपेट, पेड्डापल्ली, बेलमपल्ली, सिरपुरकागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
0 comments:
Post a Comment