गुजरात के गांधीनगर में फैला हैजा, ये इलाके प्रभावित

न्यूज डेस्क:  गुजरात के गांधीनगर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गांधीनगर के कुछ इलाकों में हैजा का प्रकोप देखने को मिला हैं। जिसके कारण बृहस्पतिवार को गांधीनगर के कुछ इलाकों को हैजा प्रभावित घोषित किया गया हैं।

खबर के अनुसार गांधीनगर के जिलाधिकारी हितेश कोया ने महामारी रोग अधिनियम के तहत गांधीनगर के कुछ इलाकों में एक महीने की अवधि के लिए दो किलोमीटर की परिधि वाले क्षेत्र को हैजा प्रभावित घोषित किया हैं। साथ ही साथ कई तरह के दिशा निर्देश जारी किये हैं। 

बता दें की गांधीनगर के इन इलाकों में हैजा के चार मामले सामने आये हैं। जबकि 11 और संदिग्ध मामले मिले हैं। अधिकारियों की मानें तो जिन लोगों में हैजा होने की पुष्टि हुई हैं, उन लोगों का उपचार किया जा रहा हैं, उनकी हालात स्थित हैं। 

गुजरात के गांधीनगर में फैला हैजा, ये इलाके प्रभावित?

गांधीनगर के जुम्मा मस्जिद, मटवाकुआं, बांग्लादेशी छपरा, अंजुमन वाडी और गुलिगु स्तान पार्क इलाकों को हैजा प्रभावित घोषित किया गया हैं। साथ ही साथ संदिग्ध मामलों का पता लगाने के लिए एक सर्वेक्षण करने के वाले स्वास्थ्य दलों को तैनात किया गया है।

0 comments:

Post a Comment