खबर के अनुसार बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पोर्टल पर जा कर आप किसी भी जमीन की जमाबंदी निकाल सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है की इसके लिए आपको किसी तरह के शुल्क देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बिहार में किसी भी जमीन का जमाबंदी नंबर कैसे निकाले?
1 .आपको वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ViewJamabandi पर जाना हैं।
2 .इस वेबसाइट के होमपेज पर आपको “जमाबंदी पंजी देखें” का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करना हैं।
3 अब जमाबंदी का एक नया पेज खुल जाएगा इस पेज में जमीन से संबंधित जानकारी जैसे की जिला, अंचल, हल्का मौजा आदि भरना हैं।
4 .अब आपको भाग बर्तमान, पृष्ट संख्या बर्तमान, रैयत का नाम से खोजे, प्लाट नंबर से खोजे, खाता नंबर से खोजे, जमाबन्दी संख्या से खोजे आदि का ऑप्शन मिलेगा।
5 .अगर आपके पास जमीन मालिक का नाम है तो आप “रैयत का नाम से खोजे” वाला ऑप्शन चुनना है। उसके बाद जमीन मालिक का नाम भरकर सर्च करें।
6 .इसके बाद रैयत का नाम, खाता संख्या, भाग वर्तमान पृष्ठ संख्या, वर्तमान जमाबंदी संख्या और कंप्यूटरीकृत जमाबंदी संख्या लिखा होता है। इसे डाऊनलोड कर लें।
0 comments:
Post a Comment