पटना, दरभंगा, नई दिल्ली, मुंबई से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना का असर कई ट्रेनों पर दिखाई दे रहा हैं। कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है तो वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया हैं। इसलिए यात्रा से पहले अपने ट्रेनों का शेड्यूल रेलवे की वेबसाइट पर जा कर आवश्य चेक करें।

बता दें की इन ट्रेनों के अलावे रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किये हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया हैं ताकि यात्रियों को इस रूट से यात्रा करने में किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़े।

पटना, दरभंगा, नई दिल्ली, मुंबई से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द?

3 जून 2023 को चलने वाली चेन्नई-हावड़ा मेल (12840) रद्द रहेगी। 

4 जून 2023 को चलने वाली पटना-पुरी स्पेशल (08440) रद्द रहेगी। 

3 जून 2023 को दरभंगा से चलने वाली दरभंगा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस (22504) रद्द रहेगी। 

3 जून को चलने वाली कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन (22512) को रद्द कर दिया गया है। 

3 जून को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली नई दिल्ली-पुरी (12802) को रद्द किया गया है। 

4 जून 2023 को आनंद विहार से चलने वाली आनंद विहार-पुरी (12876) ट्रेन को रद्द किया गया हैं।  

0 comments:

Post a Comment