खबर के अनुसार बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन की रजिस्ट्री को चेक करने की सुविधा वेबसाइट पोर्टल पर उपलब्ध करा दी हैं। आप वेबसाइट पोर्टल पर जा कर बिना कोई शुल्क जमा किये जमीन की रजिस्ट्री चेक कर सकते हैं।
बिहार में जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन कैसे चेक करें?
1 .ऑफिशल पोर्टल bhumijankari.bihar.gov.in पर विजिट करें।
2 .होम पेज पर दिखाई दे रहे View Registered Document पर क्लिक करें।
3 .अब आप रजिस्ट्रेशन ऑफिस (जिले का नाम दर्ज करें) प्रॉपर्टी लोकेशन का चुनाव करें। सर्किल और मौजा चुने रजिस्ट्रेशन की दिनांक का चुनाव करें।
4 .इसके बाद Serial, Deed No Party Name दर्ज करें और फिर सर्च पर क्लिक करें। अब जो रिजल्ट आएंगे उसमे सर्च ऑल पर क्लिक करें।
5 .अब आपके स्क्रीन पर नया विंडो खुलेगा जिसमें उस समय हुई रजिस्ट्री की जानकारी होगी। यदि आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी उसमें शामिल है तो उसपर क्लिक कर जमीन की रजिस्ट्री देख सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment