मुंबई में Trade Apprentice के 281 पदों पर वैकेंसी

न्यूज डेस्क: मुंबई में Trade Apprentice के 281 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए Ministry of Defence (Navy), Naval Dockyard Apprentices School, Mumbai के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पद का नाम : Trade Apprentice

पदों की संख्या : कुल 281 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार SSC/ Matric/ Std X/ ITI (NCVT/ SCVT) आदि होनी चाहिए। 

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के द्वारा होगा। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार  Naval Dockyard Apprentices School, Mumbai की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आवेदन के लिए वेबसाइट : https://apprenticedas.recttindia.in/

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 जुलाई 2023

नौकरी करने का स्थान : मुंबई।

0 comments:

Post a Comment