बक्सर, भागलपुर, पूर्णिया समेत 12 जिलों में होगी भारी बारिश

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज यानि की बुधवार को बिहार के बक्सर, भागलपुर, पूर्णिया समेत 12 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना हैं। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को बिहार के कैमूर, रोहतास, नवादा एवं गया जिले में कुछ स्थानों पर अति भारी होने के आसार हैं। जबकि बक्सर, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, औरंगाबाद, जमुई और कटिहार जिले में कुछ स्थान पर भारी बारिश हो सकती हैं।

आपको बता दें की बिहार के इन जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने के पूरे आसार हैं। इन जिलों में कुछ स्थान पर आसमानी बिजली भी गिर सकती हैं। इसलिए खराब मौसम के दौरान लोगों से घर में रहने की अपील की गई हैं। 

वहीं 3 अगस्त तक दक्षिण बिहार के कैमूर, रोहतास, गया, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका और भागलपुर जिले में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई हैं। साथ ही साथ वज्रपात को लेकर भी लोगों को अलर्ट किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment