मौसम विभाग के अनुसार अभी गुजरात के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो रही हैं। लेकिन 4, 5 और 6 अगस्त को बनासकांठा, साबरकांठा, महेसाणा, पाटन, अरावली, पंचमहल, दाहोद, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर-सोमनाथ, वडोदरा, आनंद आदि जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं।
वहीं आज यानि की बुधवार को भी गुजरात के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। 4 अगस्त के बाद गुजरात में एकबार फिर से कुछ जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान हैं। इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो गुजरात में अभी भी मानसून सक्रिय हैं, जिसके कारण कई इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल रही हैं। 15 अगस्त के बाद राज्य में बारिश का सिलसिला कम जायेगा और मानसून की सक्रियता भी कम जाएगी।
0 comments:
Post a Comment