खबर के अनुसार बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिला नियोजन कार्यालय ने एक नई मुहिम की शुरुआत की है। इसके तहत अगर कोई युवा मशीनरी से जुड़े रोजगार करेंगे तो उन्हें जिला प्रशासन द्वारा पांच हजार रुपए का फ्री टूलकिट प्रदान की जाएगी।
आपको बता दें की इस टूलकिट में पलास, टेस्टर, छेनी, पेचकस, ज्वाइंट कटर समेत अन्य कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मौजूद होंगे। प्रथम चरण में 15 युवाओं का चयन किया गया है, जिन्हे 5 हजार रुपये का फ्री टूलकिट दिया जायेगा।
दरअसल कई बार युवा खुद का रोजगार करना चाहते हैं, लेकिन कुछ पैसे उपकरण और औजार खरीदने में खर्च हो जाते है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति अचानक से खराब हो जाती हैं। ऐसे में सरकार उन्हें 5 हजार रुपये का फ्री टूलकिट देगी, ताकि उनके आर्थिक दिक्कत न हो।
0 comments:
Post a Comment