गुजरात के आनंद, अहमदाबाद और राजकोट में 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: गुजरात के आनंद, अहमदाबाद और राजकोट में 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली हैं। ये भर्ती अलग-अलग संस्थानों के द्वारा निकाली गई हैं। अगर आप इस भर्ती प्रकाशित में भाग लेना चाहते हैं तो आप इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन को पूरा करें। 

1 .नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड में कई पदों पर भर्ती।

 पद का नाम : Office Executive I

 योग्यता : B.Com

 पदों की संख्या : More Vacancies

 नौकरी करने का स्थान : आनंद।

 चयन प्रक्रिया : मेरिट और इंटरव्यू के द्वारा। 

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 03 सितंबर 2023 

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.careers.nddb.coop

2 .एम्प्लाइज स्टेट इन्शुरन्स कारपोरेशन में कई पदों पर भर्ती।

 पद का नाम : IT Manager, IT Assistant

 योग्यता : BCA, B.Sc, B.Tech/B.E, Diploma, M.Sc आदि।

 पदों की संख्या : कुल 02 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : अहमदाबाद।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 01 सितंबर 2023 

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.esic.nic.in

3 .राजकोट नगर निगम में कई पदों पर निकली वैकेंसी। 

 पद का नाम : अप्रेंटिस। 

 पदों की संख्या : कुल 738 पद। 

 योग्यता : आईटीआई पास। 

 चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : राजकोट।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 सितंबर 2023 

 आवेदन करने के लिए वेबसाइट : https://www.rmc.gov.in/

ऐसे करें अप्लाई : अगर आप गुजरात के आनंद, अहमदाबाद और राजकोट में नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन संस्थानों की वेबसाइट पर जा कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

0 comments:

Post a Comment