खबर के अनुसार नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया हैं। इसलिए अगर आप आज यात्रा करने वाले हैं तो आप घर से निकलने से पहले ऑनलाइन के द्वारा अपने ट्रेनों का शेड्यूल चेक कर लें।
भरुच-सूरत-वडोदरा से चलने वाली ये ट्रेनें रहेगी रद्द?
ट्रेन नंबर 12936 : सूरत -बांद्रा टर्मिनस इंटरसिटी 27 अगस्त को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 09158 : भरुच-सूरत स्पेशल ट्रेन 27 और 28 अगस्त को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 09156 : वडोदरा-सूरत मेमू स्पेशल ट्रेन 27 और 28 अगस्त को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 09180 : सूरत-विरार मेमू स्पेशल ट्रेन 27 और 28 अगस्त को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 09079 : सूरत-वडोदरा मेमू ट्रेन 27 और 28 अगस्त को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 20955 : सूरत-महुवा सुपरफास्ट ट्रेन 27 अगस्त को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 12935 : बान्द्रा-सूरत इंटरसिटी आज यानि की 27 अगस्त को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 20955 : सूरत-महुवा सुपरफास्ट ट्रेन आज यानि की 27 अगस्त को रद्द रहेगी।
0 comments:
Post a Comment