अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा के रास्ते चलने वाली 80 से अधिक ट्रेनें रद्द

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा के रास्ते चलने वाली 80 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार सूरत यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 26 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगा, जिसके कारण रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया हैं। वहीं कुछ ट्रेनों को अलग मार्ग से चलाने का फैसला किया हैं। इसलिए यात्रा से पहले अपने ट्रेनों का शेड्यूल चेक करें।

अप लाइन पर ये ट्रेनें रहेगी रद्द।

ट्रेन नंबर 22452 चंडीगढ़-बांद्रा एक्सप्रेस (27 अगस्त)

ट्रेन नंबर 12980 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस (25 अगस्त),

ट्रेन नंबर 12990 अजमेर-दादर एक्सप्रेस (25, 27 अगस्त),

ट्रेन नंबर 12932 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल डबलडेकर (26, 28 अगस्त),

ट्रेन नंबर 09156 वडोदरा-सूरत मेमू स्पेशल (26, 27, 28 अगस्त),

ट्रेन नंबर 12990 अजमेर-दादर एक्सप्रेस (25, 27 अगस्त),

ट्रेन नंबर 12966 भुज-बान्द्रा एक्सप्रेस (25 अगस्त),

ट्रेन नंबर 22902 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस (27 अगस्त ),

ट्रेन नंबर 02134 जबलपुर-बान्द्रा सुपरफास्ट (25 अगस्त),

ट्रेन नंबर 12936 सूरत -बांद्रा टर्मिनस इंटरसिटी (27 अगस्त ),

ट्रेन नंबर 09158 भरुच-सूरत स्पेशल (26, 27, 28 अगस्त),

ट्रेन नंबर 09180 सूरत-विरार मेमू स्पेशल (26, 27, 28 अगस्त) 

ट्रेन नंबर 09186 कानपुर अनवरगंज-मुम्बई स्पेशल (27 अगस्त),

ट्रेन नंबर 20956 महुवा-सूरत सुपरफास्ट (27, 28 अगस्त) 

ट्रेन नंबर 22904 भुज-बांद्रा एसी एक्सप्रेस (26 अगस्त ),

ट्रेन नंबर 12902 अहमदाबाद-दादर सुपरफास्ट (26, 27 अगस्त) 

ट्रेन नंबर 12268 हापा-मुम्बई दुरंतो (26, 27 अगस्त),

ट्रेन नंबर 22990 महुआ-बान्द्रा एक्सप्रेस (26 अगस्त) 

ट्रेन नंबर 22966 भगत की कोठी-बांद्रा (26 अगस्त),

ट्रेन नंबर 12489 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस (26 अगस्त),

ट्रेन नंबर 12996 अजमेर-बान्द्रा एक्सप्रेस (26 अगस्त),

ट्रेन नंबर 22932 जैसलमेर-बान्द्रा एक्सप्रेस (26 अगस्त) 

 ट्रेन नंबर 04711 बीकानेर-बान्द्रा स्पेशल (26 अगस्त),

ट्रेन नंबर 09038 बाड़मेर-बान्द्रा स्पेशल (26 अगस्त),

ट्रेन नंबर 22210 नई दिल्ली-मुम्बई दुरंतो (26 अगस्त),

ट्रेन नंबर 09621 अजमेर-बान्द्रा स्पेशल (27 अगस्त) 

ट्रेन नंबर 12228 इंदौर-मुंबई दुरंतो (27 अगस्त),

ट्रेन नंबर 22924 जामनगर-बांद्रा हमसफर (27 अगस्त ),

ट्रेन नंबर 22964 भावनगर-बान्द्रा एक्सप्रेस (27 अगस्त),

नोट :आपको बता दें की डाउन लाइन पर भी कई ट्रेनें रद्द रहेगी, इसलिए आप रेलवे की वेबसाइट पर जा कर ट्रेनों का शेड्यूल चेक करें।

0 comments:

Post a Comment