भोपाल और इंदौर मेट्रो रेल में 88 पदों पर आवेदन शुरू

न्यूज डेस्क: मेट्रो रेल में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल और इंदौर मेट्रो रेल में 88 पदों पर आवेदन शुरू जो गया हैं। अगर आप यहां नौकरी करना चाहते हैं तो आप Madhya Pradesh Metro Rail Corporation Limited की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें।

पद का नाम :  पदों की संख्या। 

Supervisor (Track) : कुल 02 पद।

Maintainer (Track) : कुल 15 पद।

Supervisor (Works) : कुल 02 पद।

Maintainer (Works) : कुल 03 पद।

Store (Assistant Store) : कुल 02 पद।

Supervisor (Operations) : कुल 26 पद।

Account (Assistant Finance) : कुल 02 पद।

Supervisor (Traction/ E&M) : कुल 08 पद।

Maintainer (Traction/ E&M) : कुल 09 पद।

HR (Assistant Human Resource) : कुल 02 पद।

Supervisor (Signaling & Telecom/ Rolling Stock) : कुल 07 पद।

Maintainer (Signaling & Telecom/ Rolling Stock) : कुल 10 पद।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, डिग्री, स्नातक आदि निर्धारित किया गया हैं। 

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट  https://iforms.mponline.gov.in/ पर जा कर आवेदन करें। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31-08-2023

आवेदन शुल्क : General/ OBC के लिए 590/- (Including GST),  SC/ ST/ EWS (Processing Fee) (For MP Domicile Only) के लिए 295/- रुपया। 

नौकरी करने का स्थान : भोपाल और इंदौर।

0 comments:

Post a Comment