बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के अंदर बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना हैं। जबकि कई जिलों में वज्रपात, मेघ गर्जन की आशंका है। 

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान पटना, नालंदा, सारण, दरभंगा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, कटिहार, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, बेगूसराय, सुपौल व सीतामढ़ी में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया हैं। 

बता दें की अभी मानसून ट्रफ शाहजहांपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बांकुरा होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है। जिसके असर से उत्तर बिहार के कई जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज उत्तरी व दक्षिणी भागों के अनेक स्थानों पर वज्रपात, मेघ गर्जन और बारिश की संभावना हैं। जबकि बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल आदि जिलों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना हैं।

0 comments:

Post a Comment