गुजरात के नर्मदा, डांग, वलसाड, तापी, दमन में बारिश की संभावना

न्यूज डेस्क: गुजरात के कुछ जिलों में अगले तीन दिन तक सामान्य बारिश की संभावना हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने गुजरात के नर्मदा, डांग, वलसाड, तापी, दमन में कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हैं। 

खबर के अनुसार फिलहाल गुजरात में बारिश का एक भी सिस्टम सक्रिय नहीं है। लेकिन नर्मदा, डांग, वलसाड, तापी, दमन में बारिश हो सकती हैं। जबकि अहमदाबाद और गांधीनगर में बादल छाए रहेंगे, वहीं इन जिलों में एक-दो स्थान पर बूंदाबांदी हो सकती हैं। 

बता दें की सौराष्ट्र-कच्छ समेत उत्तरी गुजरात में अगले 7 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। गुजरात के लोगों को अगस्त महीने में बारिश ने खूब इंतजार कराया हैं, लेकिन अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई हैं। हालांकि जुलाई महीने में अच्छी बारिश हुई थी। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो गुजरात में हर साल की तुलना में इस साल अगस्त महीने में 85 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश के कोई आसार भी नहीं दिखाई दे रहे हैं। यानि की अगस्त महीना बिना बारिश के गुजरने वाला हैं।

0 comments:

Post a Comment