खबर के अनुसार बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों को बीते जून महीने से सैलरी नहीं मिला है। लेकिन सरकार ने अब इनके लिए राशि जारी कर दी हैं। बहुत जल्द इनके बैंक अकाउंट में पैसों की राशि भेजी जाएगी।
आपको बता दें की सरकार ने शिक्षक एवं अन्य स्टाफ की सैलरी के लिए विश्वविद्यालयों को अनुदान के तौर पर 251.56 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इन पैसों से शिक्षक एवं अन्य स्टाफ की सैलरी जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को 38.64 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया हैं। जबकि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (मुजफ्फरपुर) को 31.17 करोड़ रुपये, एलएन मिथिला विश्वविद्यालय (दरभंगा) को 29.98 करोड़ रुपये और मगध विश्वविद्यालय (बोधगया) को 28.90 करोड़ रुपये का अनुदान मिला हैं।
0 comments:
Post a Comment