झारखंड के रांची और धनबाद में 140 पदों पर वैकेंसी

न्यूज डेस्क: झारखंड के रांची और धनबाद में 140 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए दो अलग-अलग संस्थानों के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। अगर आप इन संस्थानों में नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन करें।

1 .झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Civil Judge

 योग्यता : LLB

 पदों की संख्या : कुल 138 पद। 

 नौकरी करने का स्थान : रांची। 

 वेतनमान : 27,700 - 44,770 Per Month

 चयन प्रक्रिया : एग्जाम और इंटरव्यू के द्वारा।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21 सितंबर 2023 

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.jpsc.gov.in

2 .इंडियन स्कूल ऑफ़ माइंस धनबाद में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Junior Research Fellow

 योग्यता : M.Sc

 पदों की संख्या : कुल 01 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : धनबाद।

 वेतनमान : 31,000 - 35,000 Per Month

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 अगस्त 2023 

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.ismdhanbad.ac.in

ऐसे करें आवेदन : झारखंड के रांची और धनबाद में नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment