बक्सर : बिहार में मेघ गर्जन व वज्रपात की चेतावनी जारी

बक्सर : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के अलग-अलग जिलों में अगले दो दिनों तक मेघ गर्जन व वज्रपात की चेतावनी जारी किया गया हैं। साथ ही साथ लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार शनिवार को बिहार के कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, सुपौल व अररिया जिले में अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं। जबकि पटना-बक्सर समेत शेष जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा के आसार हैं। 

बता दें की मानसून ट्रफ गोरखपुर, पटना, बांकुड़ा, दीघा से होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय हैं। जिसके कारण बिहार के कई जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती हैं। जबकि कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो दिनों तक बिहार में मानसून का सिस्टम सक्रिय रहेगा। जिससे कई जिलों में बारिश के साथ साथ आसमानी बिजली गिर सकती हैं। इसलिए ख़राब मौसम के दौरान घर से बाहर न जाये तथा पेड़-पौधें और बिजली के खम्भे से दूर रहें।

0 comments:

Post a Comment