बक्सर : बिहार में हर साल मिलेंगे 12 हजार, छात्र करें आवेदन

बक्सर : बिहार के स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आ यही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को सरकार के द्वारा हर साल 12 हजार रुपये की छात्रवृति उपलब्ध कराई जाएगी।

खबर के अनुसार राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आर्थिक रूप से कमजोर 8वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होगी जो 27 अक्टूबर 2023 तक चलेगी। इस अवधि में आप आवेदन पूरा करें।

आपको बता दें की इस छात्रवृति के लिए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से छात्रों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। इस लिखित परीक्षा में सफल होने पर नौवीं से 12 वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए हर साल 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। 

ऐसे करें आवेदन : आप आधिकारिक वेबसाइट https://scert.bihar.gov.in/ पर जा कर राष्ट्रीय आय-सह-मेधा परीक्षा 2023-24 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने से पहले जारी नोटिफिकेशन को पढ़ें, इससे आवेदन करने में आसानी होगी।

0 comments:

Post a Comment