अहमदाबाद : सैलरी के मामले में देश में 19वें स्थान पर गुजरात

अहमदाबाद : आज के वर्तमान समय में जीतनी तेज गति के साथ महंगाई बढ़ रही हैं, उतनी गति से काम करने वाले लोगों की सैलरी नहीं बढ़ रही हैं। खासकर अगर बात हम गुजरात की करें तो सैलरी के मामले में गुजरात का स्थान देशभर में 19वां हैं।

अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी द्वारा जारी 'स्टेट ऑफ इंडिया रिपोर्ट-2023' के मुताबिक दिल्ली में काम करने वाले लोगों की सैलरी देश के अन्य राज्यों में काम करने वाले लोगों से सबसे ज्यादा हैं। दिल्ली में लोगों का औसत मासिक वेतन सबसे ज्यादा 23,580 रुपये है।

वहीं सैलरी के मामले में गुजरात की स्थिति अच्छी नहीं हैं। एक और गुजरात की गिनती एक समृद्ध स्टेट के रूप में होती हैं। वहीं यहां काम करने वाले लोगों की औसतन सैलरी 15,761 रुपये है और स्व-रोज़गार वाले की कमाई 13,221 रुपये हैं। 

बता दें की गुजरात में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले लोगों की प्रति माह कमाई  औसतन 6,779 रुपये। जबकि नियमित नौकरीपेशा लोगों की औसत आय 19,456 है। वहीं देश भर में छत्तीसगढ़ राज्य में काम करने वाले लोगों की आय सबसे कम 9,716 रुपये है।

0 comments:

Post a Comment