बक्सर : बिहार में 2 नवंबर को 1.20 लाख शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

बक्सर : बिहार में 1.20 लाख नवनियुक्त शिक्षकों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 1.20 लाख नवनियुक्त शिक्षकों को दो नवंबर के दिन सभी जिलों में अपॉइंटमेंट लेटर बांटे जाएंगे। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 25 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। जबकि राज्य के अन्य सभी जिलों में वहां के जिलाधिकारी के हाथों नवनियुक्त शिक्षकों को अपॉइंटमेंट लेटर प्रदान किया जायेगा।

आपको बता दें की बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा सभी विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं। साथ ही साथ सभी जिलों में चयनित उम्मीदवारों की काउंसलिंग भी की जा रही हैं। अब विभाग के द्वारा अपॉइंटमेंट लेटर देने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को निर्देश देने हुए कहा है की चयनित सभी विद्यालय अध्यापकों को तदर्थ नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएं। इस आदेश के बाद इन अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दो नवंबर को बांटा जाएगा।

0 comments:

Post a Comment