वहीं अगर आपने जाति, आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए आवेदन किया हैं और आपको अभी तक प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं हुआ हैं तो आप एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथी और मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना ये प्रमाणपत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
नई व्यवस्था के तहत बिहार सरकार ने जाति, आय प्रमाणपत्र बनाने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया हैं। वहीं सरकार के संबंधित विभाग के द्वारा ये प्रमाणपत्र सात दिन के अंदर जारी कर दिया जाता हैं और आवेदन के ईमेल पर भी भेजा जाता हैं।
बिहार में जाति, आय प्रमाणपत्र डाउनलोड करें फ्री ?
1 .आप वेबसाइट https://swcs.bihar.gov.in/RtpsReportView/certificate_download.jsp पर जाए।
2 .इसके बाद Select Services में RTPS को सलेक्ट करें।
3 .अब Application Ref. Number को सही-सही दर्ज करें।
4 .इसके बाद Applicant Name (In English) में लिखें।
5 .अब डाउनलोड सर्टिफिकेट पर क्लिक कर अपना प्रमाणपत्र डाउनलोड कर लें।
0 comments:
Post a Comment