लुधियाना : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए करें आवेदन

लुधियाना : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को बेहतर पोषण और स्वास्थ्य लाभ हेतु केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान किया जाता हैं। पहले इस योजना का लाभ सिर्फ पहला बच्चा होने पर मिलता था, लेकिन अब अगर दूसरी संतान बेटी हैं तो इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

खबर के अनुसार इस योजना के तहत सरकार सभी पात्र लाभार्थियों को तीन किश्तों में 5,000 रुपए देती हैं और शेष 1000 रुपए की राशि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मातृत्व लाभ की शर्तों के अनुरूप संस्थागत प्रसूति करवाने के बाद दिया जाता हैं। 

बता दें की इस योजना के तहत अब गर्भावस्था पंजीकृत कराने एवं कम से कम एक बार एएनसी जांच कराने पर महिला को 3000 रुपए की राशि दी जाती हैं। जबकि दूसरी किश्त नवजात शिशु का जन्म पंजीकरण व पहले चरण का टीकाकरण कराने के बाद 2000 रुपए मिलते हैं। 

वहीं, दूसरी संतान बेटी होने पर छह हजार रुपए की राशि एक किस्त में दी जाती है। इसमें शिशु के जन्म से 270 दिन के अन्दर लाभ के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य होता हैं। अगर आप इसका लाभ लेना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट pmmvy.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment