पुणे, मुंबई और नागपुर से 12 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

न्यूज डेस्क: गर्मी के इस मौसम में अगर आपको ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा हैं तो आप स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने पुणे, मुंबई और नागपुर से 12 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया हैं। इन ट्रेनों का परिचालन शुरू भी कर दिया गया हैं। आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर इसका शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

पुणे, मुंबई और नागपुर से 12 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान?

ट्रेन नंबर 01039 : लोकमान्य तिलक टर्मिनस से समस्तीपुर जंक्शन के लिए रात 03:45 मिनट पर खुलेगी। 

ट्रेन नंबर 01081 : यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दानापुर के लिए सुबह 10:30 मिनट पर खुलेगी। 

ट्रेन नंबर 02186 : छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से रीवा रेलवे स्टेशन के लिए दोपहर 1:30 बजे खुलेगी।

ट्रेन नंबर 01141 : यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से आसनसोल के लिए सुबह 11:05 बजे खुलेगी। 

ट्रेन नंबर 01155 : यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दानापुर के लिए सुबह 10:30  बजे खुलेगी।

ट्रेन नंबर 01105 : यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से बनारस के लिए शाम 04:15 में खुलेगी।

ट्रेन नंबर 01409 : लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दानापुर के लिए शाम 12:15 बजे  खुलेगी।

ट्रेन नंबर 01417 : यह ट्रेन पुणे से दानापुर रेलवे स्टेशन के लिए सुबह 06:30 बजे खुलेगी।

ट्रेन नंबर 05290 : यह ट्रेन पुणे से मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के लिए शाम 07:55 में खुलेगी।

ट्रेन नंबर 01425 : यह ट्रेन पुणे से दानापुर रेलवे स्टेशन के लिए शाम 07:55 में खुलेगी।

ट्रेन नंबर 01165 : यह ट्रेन नागपुर से पुणे के लिए शाम 07:30 में खुलेगी।

0 comments:

Post a Comment