खबर के अनुसार राज्य सरकार छात्रों को मुख्यमंत्री 'ज्ञानसाधना मेरिट छात्रवृत्ति', 'सेतु मेरिट छात्रवृत्ति' के साथ साथ 'नमो लक्ष्मी' और 'नमो सरस्वती' छात्रवृत्ति की पहली किस्त का भुगतान करेगी। इसमें 14.55 लाख विद्यार्थियों को नमो सरस्वती के साथ नमो लक्ष्मी का लाभ दिया जायेगा।
'नमो लक्ष्मी योजना' : इस योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक पढ़ने वाली छात्राओं को 4 साल के दौरान 50,000 रुपए की राशि दिए जाएंगे। यह राशि अलग-अलग समय में अलग-अलग किस्तों के तहत दी जाएगी।
'नमो सरस्वती योजना' : इस योजना के तहत कक्षा 11 और 12 में विज्ञान स्ट्रीम चुनने वाले लड़कियों और लड़कों दोनों को ''नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना'' के तहत 25,000 रुपये मिलेंगे। इसमें 10 महीने तक प्रति माह 1000-1000 रुपए और बाकी के 5,000 रुपए 12वीं की परीक्षा पास करने पर मिलेंगे।
0 comments:
Post a Comment