खबर के अनुसार बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई व शेखपुरा जिले में 10 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने हैं जिनमें 6.66 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। अब शेष बचे घरों में भी जल्द से जल्द स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी की जा रही हैं।
वहीं, बिहार के पटना, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, आरा, नालंदा, नवादा, मुंगेर, लखीसराय, अरवल, जहानाबाद और गया जिले में 35 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने हैं जिनमें अब तक 3.45 लाख स्मार्ट प्रीपेड लगे हैं। अब बाकी घरों में जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा।
बिजली कंपनी के सीएमडी ने दक्षिण बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की गति काफी धीमी रहने पर असंतोष व्यक्त किया हैं। साथ ही साथ एजेंसियों को इस काम में तेजी लाने को कहा हैं। एजेंसियों को अब हर रोज रिपोर्ट देनी होगी कि उन्होंने कितने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए हैं।
0 comments:
Post a Comment