खबर के अनुसार मौसम विभाग ने बिहार के भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सहरसा, कटिहार, मधेपुरा, सुपौल, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चमी चंपारण में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं।
वहीं, इसके अलावे बिहार के बक्सर, कैमूर, रोहतास, नवादा, औरंगाबाद में हल्की बारिश की संभावना जताई गई हैं। बिहार के इन सभी जिलों में एक दो स्थान पर वज्रपात भी हो सकता हैं। इसलिए खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने की अपील की गई हैं।
दरअसल बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस वजह से बिहार में मानसून ने कुछ रफ्तार पकड़ी है। इससे राज्य के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती हैं। जबकि कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
0 comments:
Post a Comment