यूपी में मानसून एक्टिव, 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक चार दिन के बाद यूपी में मानसून फिर से एक्टिव हो गया हैं। मौसम विभाग ने राज्य के 22 जिलों में आज भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हैं।

मौसम विभाग ने आज यूपी के श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्वार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुरम भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बांदा और चित्रकूट में भारी बारिश की संभावना जताई हैं। 

बता दें की यूपी के इन जिलों में गरज चमक के साथ कुछ स्थान पर मूसलाधार बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ जिलों में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ इन जिलों में एक दो स्थान पर आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो यूपी में मानसून फिर से एक्टिव हो गया हैं। जिसके कारण अगले पांच दिनों तक यूपी के कुछ जिलों में हल्की तो कुछ जिलों में मध्यम स्तर की बारिश होगी। जबकि प्रदेश के कुछ जिलों में जोरदार बारिश के भी आसार रहेंगे। 

0 comments:

Post a Comment