खबर के अनुसार आज यानि की शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान इनके द्वारा आज भागलपुर और गया सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का उद्घाटन किया जायेगा, इसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कल यानी शनिवार को दरभंगा के DMCH और मुजफ्फरपुर के SKMCH में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। इन चारों स्पेशलिस्ट अस्पताल को करीब 150-200 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।
बता दें की इस अस्पताल के निर्माण होने से अब गंभीर रोगों के इलाज के लिए लोगों को पटना या दिल्ली नहीं जाना होगा। लोग अब इन सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में अपनी बीमारियों का इलाज करा सकेंगे। इन अस्पतालों को हाईटेक सुविधा से लैस किया गया हैं।
0 comments:
Post a Comment