खबर के अनुसार पटना के बिहटा, गया के मानपुर और बक्सर के हुकाहां में हाईस्पीड रेल कॉरिडोर स्टेशन का निर्माण किया जायेगा। आपको बता दें की सरकार के द्वारा बिहार में तीन जगहों पर हाईस्पीड रेल का ठहराव प्रस्तावित की गई है।
वहीं, बिहार के आरा में स्टेशन निर्माण की अनुशंसा भी की गई है। फिलहाल बिहार के पटना, बक्सर और गया जिले में हाईस्पीड रेल कॉरिडोर स्टेशन के निर्माण को लेकर प्रस्ताव नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिडेट (एनएचआरसीएल) को भेजा गया है।
दरअसल बिहार के इन तीन जिलों में प्रस्तावित किये गए स्थान पर स्टेशन निर्माण के लिए भूमि अर्जन और अन्य जरूरी कार्रवाई वहां के जिला पदाधिकारी करेंगे। इसको लेकर इन जिलों के जिलाधिकारियों को सूचना भेज दी गई हैं। तीनों स्टेशन के लिए 1500 मीटर लंबी और 100 मीटर चौड़ी जमीन चिह्नित की गई है।

0 comments:
Post a Comment