बिहार में ऑनलाइन होगी जमीन की खरीद-बिक्री

पटना: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में ऑनलाइन के द्वारा जमीन की खरीद बिक्री की जाएगी। इसको लेकर बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सिधार विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर दिया हैं।

खबर के अनुसार राज्य के सभी 136 निबंधन कार्यालयों में अगले एक महीने में ई-निबंधन सॉफ्टवेयर के माध्यम से निबंधन शुरू हो जाएगा। साथ ही अब आप नए सॉफ्टवेयर के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन निबंधन के लिए आवेदन कर सकेंगे और शुल्क भी जमा कर सकेंगे।

बता दें की भूमि की खरीद-बिक्री के लिए अब सिर्फ एक बार ही फोटो और फिंगर प्रिंट के लिए निबंधन कार्यालय आना होगा और जमीन खरीद-बिक्री की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। वहीं, नए सॉफ्टवेयर के माध्यम से रजिस्ट्री के साथ ही स्वत: दाखिल-खारिज भी होगा।

दरअसल पहले चरण में जहानाबाद, दानापुर, पटना सिटी, फतुहा एवं बिहटा में ऑनलाइन रजिस्ट्री की शुरुआत की गई थी। दूसरे चरण में अरवल, बिक्रम, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी, संपतचक, बाढ़, रजौली, पातेपुर, कटरा, सोनपुर एवं पीरो में इसे लागू किया गया। अब सभी जिलों के शेष निबंधन कार्यालयों में इसे लागू किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment