बिहार में जमीन सर्वे के लिए टोल फ्री नंबर जारी

पटना : बिहार में जमीन सर्वे का काम सभी जिलों में चल रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस जमीन सर्वे में लोगों को ज्यादा परेशानी न हो इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया हैं। इसपर फोन कर बिहार के जमीन रैयत सर्वे से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। 

खबर के अनुसार बिहार सरकार ने भूमि सर्वेक्षण से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए एक टोल-फ्री नंबर (18003456215) जारी किया है। इस नंबर पर फोन कर सर्वे की जानकारी ले सकते हैं, अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। साथ ही सुझाव भी दे सकते हैं। 

बता दें की राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विभाग की ओर से टोल फ्री नंबर( 18003456215) जारी किया गया है। इस पर रैयत अपनी समस्या और शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

दरअसल बिहार में चल रहे जमीन सर्वे में कई रैयत को परेशानी हो रही हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया हैं। ताकि जमीन रैयत सीधे विभाग में फोन पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment