खबर के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा उपचुनाव वाले 10 जिलों में अब तक वह 6579 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर चुके हैं। साथ ही साथ जिलों के युवाओं के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं।
सीएम योगी ने खोला खजाना, युवाओं की बल्ले-बल्ले।
1 .सीएम योगी ने रोजगार मेले के जरिए 53 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर विपक्ष के बेरोजगारी के आरोपों को कुचल दिया हैं।
2 .मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव वाले क्षेत्रों में करीब 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन भी दे चुके हैं।
3 . सीएम ने 17 अगस्त को अंबेडकरनगर में 2500 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया और 5100 से अधिक छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन/टैबलेट दिए।
4 .18 अगस्त को मुख्यमंत्री ने अयोध्या में कार्यक्रम कर 5,500 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया और 3,415 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन/टैबलेट दिए।
5 .22 अगस्त को मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरनगर में पांच हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए और एक हजार छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन/टैबलेट दिए।
6 .27 अगस्त को योगी ने मैनपुरी में पांच हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया और 2,500 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन/टैबलेट दिए।
7 . 28 अगस्त को अलीगढ़ में रोजगार मेला के जरिए पांच हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया और 1,500 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन/टैबलेट दिए।
8 .29 अगस्त को सीएम योगी कानपुर नगर पहुंचे और उन्होंने यहां 10 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया और 8,087 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन/टैबलेट दिया।
9 .एक सितंबर को पूर्वांचल के मीरजापुर गए और उन्होंने वहां पांच हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया और 1300 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट दिए।
10 . दो सितंबर को योगी मुरादाबाद गए और उन्होंने वहां भी पांच हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया और 2,500 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट प्रदान किया।
11 .मुख्यमंत्री ने चार सितंबर को प्रयागराज पहुंचे और यहां भी पांच हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया और 15,448 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट दिए।
12 .सीएम 18 सितंबर को गाजियाबाद में 10 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया और छह हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट दिया।
13 .मुख्यमंत्री तीन सितंबर को दोबारा मैनपुरी गए और 500 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट बांटा।
14 . सीएम 23 सितंबर को मीरजापुर गए और 1,500 से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन/टैबलेट दिए।
0 comments:
Post a Comment