लुधियाना में Research Fellows के पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: लुधियाना में Research Fellows के पदों पर भर्ती निकली हैं। ये भर्ती अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र विभाग,पीएयू,  लुधियाना के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

पद का नाम : Research Fellows.

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता बीएससी (कृषि) / बीएससी कृषि (ऑनर्स) / बीएससी अर्थशास्त्र / बीएससी बागवानी / बीएससी (एग्री-मैको) / बी.कॉम / बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र / अर्थशास्त्र में बीएससी (ऑनर्स) / अर्थशास्त्र के साथ बीए, कृषि अर्थशास्त्र/अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री आदि होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार होगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

इंटरव्यू की तिथि : 28-10-2024 को सुबह 11 बजे। 

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र विभाग,पीएयू,  लुधियाना की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। 

आवेदन की अंतिम तिथि :  18-10-2024 

आधिकारिक वेबसाइट : 

https://www.pau.edu/index.php?_act=manageVacancy&DO=viewVacancyDetail&intID=6373&intSubID=147

0 comments:

Post a Comment