बिहार में नौकरियों की बहार, 17 हजार पदों पर भर्ती

पटना: बिहार सरकार ने युवाओं को एक बड़ी खुशखबरी दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री, मंगल पांडेय ने विधान परिषद में यह ऐलान किया कि स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 17 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें डॉक्टर, फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी (Lab Technologists) सहित अन्य महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। 

खबर के अनुसार विभाग ने संबंधित आयोग को नियुक्ति प्रक्रिया के लिए अधियाचना (petition) भी भेज दी है। इस कदम से राज्य के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यबल मजबूत होगा। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं। 

बता दें की बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए जो अधियाचना भेज दी है, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इस संबंध में भेजी गई अधियाचना में विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3623 पद, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667 पद और दंत चिकित्सक के 808 पद हैं।

इन पदों के लिए भी भेजी गई अधियाचना।

प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी - 2969 पद

फार्मासिस्ट - 2473 पद

ईसीजी टेक्नीशियन - 242 पद

एक्सरे टेक्नीशियन - 1232 पद

शल्य कक्ष सहायक - 1683 पद

परिधापक - 3326 पद। 

0 comments:

Post a Comment