बिहार में इन किसानों को 62-62 हजार देगी सरकार

पटना: बिहार में राज्य योजना के तहत मुख्यमंत्री बागवानी मिशन अंतर्गत केला विकास योजना (2024-25) हेतु ऑनलाईन आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराया गया हैं। राज्य के किसान केला की खेती के लिए सरकार से 62-62 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार राज्य में केला का पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही हैं।  प्रति हेक्टेयर केला की खेती के लिए अनुदान की राशि प्रथम वर्ष 46,875 रूपये निर्धारित हैं एवं द्वितीय वर्ष के लिए 15,625 रूपये निर्धारित किया गया हैं। 

बता दें की बिहार के किसान  न्यूनतम 0.25 एकड़ (0.1 हे०) तथा अधिकतम 10 एकड़ (4 हे०) के लिए अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। इसका लाभ लेने के लिए किसान उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। 

दरअसल इस योजना का लाभ बिहार के अरवल, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, मधेपुरा, नवादा, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, शेखपुरा जिले के किसानों को दिया जायेगा। इसको लेकर सरकार के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment